Borivali, Mumbai | 4 Faces of Woman – Workshop on National Mother’s Day महिलाओं के लिए “4 Faces of Woman” विषय के अंतर्गत र्आकशॉप का आयोजन
National Mother’s Day को मनाते हुए , ब्रह्माकुमारीज़ बोरीवली (पूर्व) द्वारा , प्रभु उपवन राजयोग सेवाकेन्द्र में विशेष महिलाओं के लिए “4 Faces of Woman” विषय के अंतर्गत workshop आयोजीत किया गया । करीब 150 महिलाओं ने बहुत उमंग उत्साह से इस कार्यक्रम मे भाग लिया ।
इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप मे –
- Neelu Kohli – an Indian film and television actress
उन्होंने अपने जीवन का अनुभव share किया, जब अचानक उनके husband की मृत्यु हुई । इस परिस्थिति मे उन्हे अपनी शक्तियों का एहसास हुआ और कैसे फिर से एक नई लाइफ को उन्होंने स्वीकार किया ।
- Beena Banerjee – an Indian actress in Bengali and Hindi films and television
आपने अपने विचार रखते हुए कहा कि, आपके mindset से ही आपकी शक्ति बढ़ती है। जब आपका mindset कहता है , “yes, I am capable of doing”, वह काम चाहे छोटा हो या बड़ा हो, वह कार्य मैं सिर्फ कर ही नहीं सकती , औरों से करवा भी सकती हूँ, ऐसे mindset से शक्ति बढ़ती है ।
- Kavita Seth – an Indian playback singer
उन्होंने गीत तो सुंदर लाइन सुनाई – “ हैं जिसका जलवा , नज़र नज़र में खुदा वही हैं… “
- BK Divyaprabha – Incharge, North Mumbai Rajyoga Centres
हर व्यक्ति के अंदर शक्ति है। उसका एहसास तब होता है, जब हम अपने अंदर झांक के देखते है । जब कोई कोई परिस्थिति आती है, तब अपनी शक्ति का एहसास होता है ।
- Dr BK Sunita – Focal Point of Shiv Shakti Leadership Approach (SSLA) Project
कार्यक्रम की रूपरेखा :
- Good wishes by BK Sudesh Didi ji through a Video message.
- A short video about 4 faces of Woman
- Good wishes by Guests
- Workshop (Reflections & Sharing) by Dr BK Sunita ji